Saturday, September 4, 2021

वीरेंद्र सहवाग ने बताया वीवीएस लक्ष्मण को रात के 12:00 बजे क्यों कमरे में बुलाया September 04, 2021 at 08:31AM

ओवलरोहित शर्मा ने जिस अंदाज में विदेश में अपना पहला शतक पूरा किया उसे देखकर फैंस को वीरेंद्र सहवाग याद आ गए। जी हां! वही सहवाग जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। छक्का उड़ाकर सेंचुरी लगाने के लिए जाने जाते हैं। मुल्तान में ठोका गया उनका तिहरा शतक भला कौन भूल सकता है। वहां इस खिलाड़ी ने सिक्सर के साथ ही 300 का आंकड़ा पार किया था, ठीक उसी तरह रोहित ने भी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मोईन अली को छक्का उड़ाकर सेंचुरी ठोकी। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे वीरू ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। सहवाग ने बताया कि कैसे मुल्तान टेस्ट के दौरान सचिन तेंदुलकर बार-बार उन्हें टोक रहे थे। मना कर रहे थे कि मैं छक्का न मारूं क्योंकि तिहरे शतक के करीब जा रहा हूं और यह मौका बार-बार मौका नहीं मिलता। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह आउट हो चुका था। सकलेन मुश्ताक को छक्का जड़कर सहवाग ने न सिर्फ अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की बल्कि वो वादा भी निभाया जो उन्होंने लक्ष्मण से किया था। दरअसल, 2001 में ही वीरू ने लक्ष्मण से कहा था कि वह भारत के लिए टेस्ट में पहला तिहरा शतक लगाएंगे। 2001 में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर थी। तब कोलकाता टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के दौरान लक्ष्मण ने 281 रन बनाए थे। उसी सीरीज में सहवाग ने यह वादा किया था। तब लक्ष्मण हैरान रह गए थे क्योंकि वह टेस्ट टीम में तक नहीं थे। बाद में जब सहवाग ने तीन साल बाद 2004 में यह कारनामा किया तब रात 12 बजे लक्ष्मण को कमरे में बुलाकर केक काटा था।

No comments:

Post a Comment