Thursday, August 19, 2021

कौन है यह तूफानी बल्लेबाज? जिसे बिना इंटरनैशनल मैच खेले मिला T20 वर्ल्ड कप का टिकट August 19, 2021 at 01:23AM

नई दिल्लीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए गुरुवार को टीम का ऐलान किया है। टीम में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है तो एक ऐसा नाम भी सामने आया है, जिसे बिना किसी इंटरनैशनल मैच खेले ही टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया। यह नाम है जोश इंग्लिस। जोश को ऑस्ट्रेलिया में बड़ा नाम बन चुके एलेक्स कैरी पर तरजीह दी गई है। जोश इंग्लिस की हो रही सबसे अधिक चर्चाटीम का ऐलान होने के बाद सबसे अधिक चर्चा इसी नाम की हो रही है। लोग हैरान हैं तो टीम के चीफ सिलेक्टर और पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली ने अपने चुनाव को सही ठहराते हुए दलील पेश की है। उनका कहना है कि अनकैप्ड जोश के आने से टीम और भी मजबूत होगी। उन्होंने पिछले कुछ समय से जबरदस्त क्रिकेट खेली है। उम्मीद है आने वाले समय में और भी कुछ अच्छी पारियों देखने को मिलेंगी। T20 लीग में मनवाया तूफानी बैटिंग का लोहाअगर आपके मन में सवाल है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? तो बता दें कि इंग्लैंड के लीड्स में जन्म लेने वाले जोश इंग्लिस टी-20 में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपनी साख बना चुके हैं। उन्होंने बिगबैश लीग (BBL), द हंड्रेड (The Hundred) और वाइटेलिटी टी20 ब्लास्ट () में अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है। ब्लास्ट में दिखाया दम, जड़ डाले दो शतकइंग्लिस बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 41 मैचों की 37 पारियों में 29.41 की औसत से 941 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 8 अर्धशतक हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन है। ओवरऑल T20 की बात करें तो उन्होंने 63 मैचों में 32.90 की औसत और 151.61 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1645 रन बनाए हैं। उनके नाम दो सेंचुरी और 11 हाफसेंचुरी है। उन्होंने दोनों सेंचुरी इंग्लैंड में हुए 2021 टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ठोके लीसेस्टरशर के लिए ठोके हैं। तूफानी शॉट्स हैं सबसे बड़ी खासियतइस 26 वर्षीय विस्फोटक क्रिकेटर की सबसे बड़ी ताकत तूफानी शॉट्स हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज अपने दम पर मैच का रुख पलटने में सक्षम है। इन्हीं खूबियों उने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए बिना इंटरनैशनल क्रिकेट खेले भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में मौका दिलाया है। टीम में वह बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल हुए हैं, लेकिन अगर उन्हें पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल जाए तो हैरानी नहीं होगी। टीमआरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा

No comments:

Post a Comment