Thursday, August 19, 2021

बदजुबान एंडरसन: भारतीय खिलाड़ियों को देते हैं गाली, जडेजा संग की थी धक्का-मुक्की August 18, 2021 at 10:50PM

लंदन जेम्स एंडरसन की गिनती मॉर्डन क्रिकेट के महानमत पेसर्स में होती है। इस बॉलर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही खिलाफ लिए। अपनी सरजमीं पर दो बार मैन ऑफ द सीरीज बना। 2012 नागपुर टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। इंग्लैंड ने वह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। तब कप्तान रहे धोनी ने यही कहा था कि हम इंग्लैंड नहीं एंडरसन से हारे। इन सब के अलावा भारतीयों के साथ एंडरसन का 36 का आंकड़ा भी रहा है। कई मौकों पर वह बदजुबानी करते नजर आए। इसी का एक नजारा लॉर्ड्स टेस्ट में भी देखना को मिला है। 2014 में जडेजा से विवादट्रेंटब्रिज टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी था, जब जेम्स एंडरसन का सामना रविंद्र जडेजा से हो गया। लंच के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए कहासुनी हुई। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आरोप लगाया था कि एंडरसन ने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि जडेजा को धक्का भी दे दिया। आईसीसी से उनकी शिकायत भी हुई। लेवल 3 के तहत दोषी पाए जाने के बाद कम से कम दो मैच के लिए सस्पेंड हो जाते, लेकिन इंग्लिश टीम ने काउंटर करते हुए सारी गलती जडेजा की बता दी। इस घटना ने बीच सीरीज दोनों ही टीम के बीच तनातनी बढ़ी दी। तब धोनी ने जताई थी नाराजगीवीडियो सबूत के अभाव में जडेजा पर कार्रवाई हो गई। लेवल 1 के तहत 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका गया। एंडरसन का निर्दोष साबित होना भारतीय खेमे के लिए किसी अचंभे से कम नहीं था। खुद धोनी ने कहा था कि वह पूरे मामले के चश्मदीद गवाह हैं जब एंडरसन ने जडेजा को गालियां देते हुए धक्का मारा था। एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में पूरी घटना को अपने करियर के सबसे तनाव भरे दिन की तरह माना था। हमारे कप्तान के बारे में मत बोले, मुंबई 20162014 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया तब आठ में से चार पारियों में एंडरसन ने विराट कोहली का शिकार किया। दो साल बाद जब अंग्रेज भारत दौरे पर आए कोहली कप्तान बन चुके थे। विजाग टेस्ट में शतक और अर्धशतक फिर मोहाली में एक और फिफ्टी। बाद में मुंबई में दोहरा शतक। पूरी सीरीज में एंडरसन विराट को आउट नहीं कर पाए। जब पत्रकारों ने सवाल किया तब उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, 'कोहली अपने घर में अच्छा बल्लेबाज हैं, उनकी कमियां छिप जाती हैं।' अश्विन मुंबई टेस्ट के पांचवें दिन गुस्से को नहीं रोक पाए और जब एंडरसन क्रीज पर आए तो उनके करीब चले गए थे, तब कोहली ने अश्विन को उलझने से रोका था। अब लॉर्ड्स में लिया पंगाइस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। कोहली की अगुवाई में चढ़कर खेल रही है। पहला टेस्ट बारिश की वजह से नहीं जीत पाई। लॉर्ड्स में हुए दूसरे मुकाबले में तिरंगा लहरा दिया। इसी मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन की जमकर खबर ली। एक के बाद बाद कई बॉडी लाइंस बाउंसर्स मारे। एक तो सीधे हेलमेट में जा लगा। बस यही बात एंडरसन को पसंद नहीं आई। दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने बुमराह को खरी-खोटी सुनाई। इसका असर अगले दिन भी मैदान पर देखने को मिला। एंडरसन की कोहली से बहस हो गई। अब बल्लेबाजी कर रहे बुमराह को भी बाउंसर्स मारे जाने लगे, नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शमी के साथ कई बार इंग्लिश खिलाड़ियों को बहस करते हुए भी देखा गया। हालांकि ये सारी चीजें भारत के पक्ष में ही गई। नतीजा सभी के सामने है।

No comments:

Post a Comment