Thursday, August 19, 2021

तालिबान का ऐसा खौफ... अफगानी नैशनल फुटबॉलर काबुल एयरपोर्ट पर प्लेन से गिरा August 19, 2021 at 05:08AM

नई दिल्लीअफगानिस्तानी नागरिक तालिबान के खौफ के बीच में जिदंगी जीने को मजबूर है। वहां कब किसके साथ क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। यही वजह है लोग विमानों के ऊपर लदकर सुरक्षित स्थान पर जाने की गलती कर बैठ रहे हैं। कई लोग इस कोशिश में मारे भी गए हैं। इसमें एक नाम नैशनल फुटबॉलर का भी सामने आ रहा है। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जकी अनवारी की सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी विमान से गिरने से मौत हो गई। अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने गुरुवार को कहा- रविवार को तालिबान विद्रोहियों के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान से भागने की कोशिश करने वाले लोगों की भीड़ हवाईअड्डे पर उमड़ पड़ी है। कई लोगों को रनवे पर चलते विमान में चढ़ने की कोशिश करते देखा गया। एरियाना ने कहा कि जकी अनवारी यूएसएएफ बोइंग सी-17 से गिरे थे और मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है। उल्लेखनीय है कि तालिबान की अफगानिस्तान में पूर्ण कब्जे के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस्लामिक अमीरात के नाम पर सरकार बनाने वाला तालिबान शरिया कानून को लागू करने वाला है।

No comments:

Post a Comment