Thursday, August 19, 2021

पंत के हाथ से जाएगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी? फिट श्रेयस अय्यर दुबई पहुंचे August 19, 2021 at 04:34AM

नई दिल्लीभारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई पहुंचे गए हैं। वह जल्दी ही प्रैक्टिस भी शुरू करेंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के अन्य कई खिलाड़ी शनिवार यानी 20 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होंगे। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उनकी वापसी पर टीम की कप्तान ऋषभ पंत ही करेंगे या श्रेयस अय्यर को उनकी पुरानी भूमिका मिलेगी। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी। वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं। इस साल मार्च में पुणे में एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बताया था- जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और क्वॉरंटीन प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे। अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गए हैं जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी है। सूत्र ने कहा, ‘श्रेयस की मदद करने के लिए प्रवीण भी उनके साथ गये है और जब टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तब तक वह उनकी मदद करेंगे। बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई बाहरी नेट गेंदबाज अभ्यास में भाग नहीं ले सकता, ऐसे में उम्मीद है कि प्रवीण थ्रोडाउन के जरिए श्रेयस की मदद करेंगे।’ अय्यर की कप्तानी में पिछले सत्र में टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 के भारत में हुए मैचों में टीम की कप्तानी की थी। पंत के रहते टीम ने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

No comments:

Post a Comment