Sunday, August 1, 2021

ओलिंपिक में टूटा कोरोना नियम: दो सिल्वर मेडलिस्ट समेत छह बाहर किए गए July 31, 2021 at 09:22PM

तोक्योकोरोना काल में बेहद विषम हालातों के बीच खेले जा रहे ओलिंपिक खेलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं हो सकती। नियमों को तोड़ने वाले खिलाड़ी, स्टाफ और अन्य को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही वाकया बीते दिन हुआ। तोक्यो ओलिंपिक आयोजनकर्ताओं ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वाले छह लोगों को बाहर कर दिया है, जिनमें जॉर्जिया के दो रजत पदक विजेता शामिल हैं। खेलों के मुख्य कार्यकारी तोशिरो मूतो ने कहा कि जॉर्जिया के दो जूडो खिलाड़ी बाहर घूमने चले गए जो ओलिंपिक में स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल संबंधी प्लेबुक का उल्लंघन है। वाजा एम और लाशा एस को मंगलवार को उनकी प्रतिस्पर्धा खत्म होने के बाद तोक्यो टावर के पास देखा गया। मूतो ने कहा कि जॉर्जिया दूतावास ने इसके लिए माफी मांगी है। बाकी चार में ब्रिटेन और अमेरिका के ठेकेदार शामिल हैं जो ओलिंपिक शुरू होने से पहले कथित तौर पर कोकीन के सेवन के दोषी पाए गए।

No comments:

Post a Comment