Saturday, March 13, 2021

टि्वटर यूजर कर रहा था इरफान पठान को ट्रोल, पूर्व ऑलराउंडर ने दिया करारा जवाब March 13, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें टि्वटर पर ट्रोल करने वाले फैन को करारा जवाब दिया। पठान सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की इस हार के बाद पठान ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने भारत की हार के कारण बताया था। इस पर एक फैन ने पठान को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन बाएं हाथ के इस पूर्व ऑलराउंडर ने इसका करारा जवाब दिया। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे पठान ने ट्वीट किया था, 'इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में भारत की हार का क्या कारण था? मुझे लगता है कि रफ्तार इसकी मुख्य वजह थी।' इस पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'बॉस, तुम्हारे पास कभी पेस नहीं था।' इस पर पठान ने यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा, 'तुम कभी भारत के लिए नहीं खेले और फिर भी तुम एक ऐसे आदमी से बात कर रहे हो जिसके पास स्विंग थी।' स्विंग इरफान पठान की सबसे बड़ी ताकत थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। पठान टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज भी थे। इसके अलावा वह बल्ले से भी कमाल कर सकते थे। इस ऑलराउंडर ने कई उपयोगी पारियां खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। पठान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनैशनल और 24 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 1105, 1544 और 172 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने क्रमश: 100, 173 और 28 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment