Saturday, March 13, 2021

वाह चहल...जसप्रीत बुमराह को पछाड़ बने भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज March 13, 2021 at 12:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत (India vs England 1st T20) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 124 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए। भारत की ओर से बल्लेबाजों के असफल होने के बाद गेंदबाज भी नाकाम रहे। चहल और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट गए। पढ़ें: चहल ने जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट करते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। 30 वर्षीय चहल टी20 इंटरनैशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रेकॉर्ड तोड़ा। चहल के अब 60 विकेट हो गए हैं वहीं बुमराह के 59 विकेट हैं। चहल ने यह उपलब्धि 46वें टी20 मैच में हासिल की। 100वां इंटरनैशनल मैच खेला लेग ब्रेक बोलर चहल का यह 100वां इंटरनैशनल मैच था। उन्होंने अब तक 54 वनडे और 46 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। चहल ने पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को अहमदाबाद मे ही खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बराबरी की कोशिश करेगी वहीं मेहमान इंग्लैंड सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगी।

No comments:

Post a Comment