वॉशिंगटन बॉक्सिंग की दुनिया को शनिवार को एक बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के लेजेंडरी मिडिलवेट चैंपियन 'मार्वलेस' का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी के जी हेगलर ने मार्विन के फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि उनके पति ने अपने पारिवारिक घर में आखिरी सांसें लीं। के ने लिखा कि मार्विन का न्यू हैंपशायर के घर में निधन हो गया और परिवार की ओर से इस मुश्किल भरे वक्त में निजता का सम्मान करने का आग्रह किया। हेगलर 1973 से लेकर 1987 तक बॉक्सिंग का हिस्सा रहे और इस खेल के गोल्डन पीरियड के दौरान कुछ बेमिसाल बाउट डिलिवर किए। उनके नाम रेकॉर्ड 62-3 मैच रहे जबकि दो ड्रॉ और 52 नॉकआउट थे। उनका सबसे चर्चित मैच 1985 का सीजर्स पैलेस में थॉमस 'हिटमैन' हर्न्स के खिलाफ खेला गया मैच था जो 8 मिनट से कुछ ही पल ज्यादा चला लेकिन उसे क्लासिक माना गया। पहले राउंड के पावर पंच में हर्न् का दायां हाथ टूट गया था और दूसरे राउंड में हेगलर के सिर में कट लग गया था। तीसरे राउंड में एक डॉक्टर ने हेगलर को एग्जामिन किया और खेल जारी रहा। हेगलर ने हर्न्स को इस कदर चित्त किया कि वह रेफरी रिचर्ड स्टील का सहारा लेने को मजबूर हो गए। हेगलर ने 1980 में वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल और वर्ल्ड बॉक्सिंग असोसिएशन मिडिलवेट टाइटल जीते। 1983 में उन्होंने इंटरनैशनल बॉक्सिंग फेडरेशन का टाइटल जीता। उन्होंने 12 बार अपना खिताब बरकरार रखा और 1986 में 11 राउंड के बाद युगांडा के जॉन मुगाबी को नॉकआउट करने तक खेला। 1976-1986 तक हेगलर बिना हारे 36 मैच जीतते चले गए और एक मैच ड्रॉ खेला। साल 1987 में 32 की उम्र में 16 मैच जीतने के बाद वह आखिरी मैच 'शुगर' रे लेनर्ड को हार गए।
No comments:
Post a Comment