नई दिल्ली भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने की होगी। पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी असफल रही थी जिसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ा था। टॉप ऑर्डर- केएल राहुल, शिखर धवन और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था। भारत इस मैच में अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकता है। टीम की गेंदबाजी काफी स्पिन हैवी थी इस वजह से भी माना जा रहा है कि इस मुकाबले में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। चलिए, जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ खास बातें- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल रविवार, 14 मार्च रविवार को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल कब शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल भारतीय समयानुसार शाम को सात बजे शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल किस चैनल पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे 20 इंटरनैशनल की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनैशनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनैशनल का लाइव स्कोर कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनैशनल का लाइव स्कोर nbt.in पर देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment