Sunday, January 31, 2021

मन्नत हुई पूरी, धोनी की तरह टी नटराजन ने भी मुंडवाया सिर January 31, 2021 at 04:54AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में डेब्यू कर पहले भारतीय बनने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर (T Natarajan) रविवार को तमिलनाडु के पलानी () पहुंचे। भगवान के दर पर पहुंचे नटराजन इस दौरान अपने बाल मुंडवाए () हुए नजर आए। हाल में नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर कहा था कि उनके लिए पिछले कुछ महीने सपने की तरह रहे। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। वह पहले इस दौरे पर बतौर नेट बॉलर चुने गए थे। 29 वर्षीय नटराजन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, ' अच्छा महसूस कर रहा हूं।' ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली कामयाबी के बाद नटराजन ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। तमिलनाडु के चिन्नपामपट्टी गांव के रहने वाले नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो मैच हारने के बाद सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में डेब्यू का मौका मिला था। डेब्यू वनडे में नटराजन ने 10 ओवर में 70 रन खर्च कर दो विकेट चटकाकर प्रभावित किया था। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया था। इसके बाद उन्हें टी20 में भी डेब्यू का मौका मिला। तीन मैचों की टी20 सीरीज में नटराजन ने कुल 6 विकेट निकाले। इस दौरान उनकी इकॉनोमी प्रति ओवर सात रन से भी कम रही। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के बाद नटराजन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद नटराजन को सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। नटराजन ने लिमिटेड ओवर्स की फॉर्म को जारी रखते हुए ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर 78 रन देकर 3 विकेट निकाले। 21 फर्स्ट क्लास मैचों में नटराजन के नाम 67 विकेट दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment