Sunday, January 31, 2021

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की संभावित खिलाड़ियों में मिली जगह January 30, 2021 at 10:38PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज () और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Arjun Tendulkar) को विजय हजारे ट्रोफी () के लिए मुंबई के 104 संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर की है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पुत्र अर्जुन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में हरियाणा के खिलाफ मुंबई की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण किया था। यह 21 वर्षीय तेज गेंदबाज पूर्व में नेट्स पर भारतीय टीम के लिये गेंदबाजी कर चुका है। साव ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह हालांकि केवल एडिलेड टेस्ट मैच में खेले थे जिसे भारत ने आठ विकेट से गंवाया था। अर्जुन और साव के अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेष लाड, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर को 104 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी सोमवार से शुरू होने वाले शिविर के लिए टीम में चुना गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है लेकिन विजय हजारे ट्रोफी आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment