Sunday, January 31, 2021

टी10 क्रिकेट में इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका January 31, 2021 at 12:16AM

नई दिल्ली अबू धाबी टी10 () क्रिकेट के चौथे एडिशन के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेन पार्नेल () छाए रहे। नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से खेल रहे इस तूफानी गेंदबाज ने दिल्ली बुल्स ( vs ) के खिलाफ हैट्रिक ली। पार्नेल मौजूदा लीग में हैट्रिक (Wayne Parnell’s hat-trick) लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। दिल्ली बुल्स के ड्वेन ब्रावो (), अली खान (Ali Khan) और शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) को लगातार तीन गेंदों पर अपना शिकार बनाने वाले पार्नोल लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले ओवरऑल चौथे गेंदबाज बने। 31 वर्षीय पार्नेल ने दिल्ली बुल्स के पारी के नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर रदरफोर्ड को बोल्ड किया। तीसरी गेंद पर ब्रावो बोल्ड हुए जबकि अगली गेंद पर अली खान एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस तरह पार्नेल अपनी हैट्रिक लेने में सफल रहे। लक्ष्य का बचाव करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से पार्नेल ने 2 ओवर गेंदबाजी की। पहले ओवर में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दूसरे ओवर में पार्नेल ने तीनों विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने कुल 15 रन खर्च किए। ये गेंदबाज भी टी10 में ले चुके हैं हैट्रिक टी10 क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरदी (Shahid Afridi) के नाम सबसे पहले हैट्रिक का रिकॉर्ड है। अफरीदी ने साल 2017 में इस लीग के पहले एडिशन के पहले ही मैच में हैट्रिक ली थी। इसके बाद भारत के पूर्व स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) का नाम आता है। प्रवीण हैट्रिक सहित 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पाकिस्तान के आमेर यामिन के नाम 4 गेंदों पर 4 विकेट दर्ज है। दिल्ली बुल्स को हरा नॉर्दर्न वारियर्स ने दर्ज की पहली जीत नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 54 रन के दम पर 10 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल 8 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं फेबियन एलेन 10 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स टीम 7 विकेट पर 105 रन ही बना सकी और 32 रन से मुकाबला हार गई। वॉरियर्स की दो मैचों में ये पहली जीत है। सभी टीमें कम से कम 2 मैच खेल चुकी हैं। दिल्ली बुल्स 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर ग्रुप ए में पहले नंबर पर है जबकि वॉरियर्स टीम 2 मैचों में एक जीत से 2 अंक लेकर दूसरे नंबर काबिज है।

No comments:

Post a Comment