Sunday, January 31, 2021

IND vs ENG:अहमदाबाद टेस्ट में दर्शकों को मिल सकती है एंट्री, पीएम मोदी और अमित शाह को भी न्योता! January 31, 2021 at 04:16PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में दर्शकों को आने की इजाजत मिल सकती है। यह मैच मोटेरा में नए बने सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल कोविड-19 के बाद शायद पहली बार दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए मैदान के दरवाजे खोले जा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होगा। यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरे मैच में दर्शकों को आने की इजाजत होगी अथवा नहीं इसके बारे में भी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। यह मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीसीसीआई ने इस मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू को भी न्योता भेजा है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री , जो गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) के अध्यक्ष भी हैं, भी मौजूद रह सकते हैं। स्टेडियम में सीरीज का चौथा और आखिरी मैच भी खेला जाएगा। इसके बाद इसी मैदान पर पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से अखबार ने आगे लिखा है, 'इस मैदान पर दर्शकों की क्षमता एक लाख से ज्यादा है। ऐसे में जीसीए तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए आसानी से 50 प्रतिशत सीटों पर दर्शकों को बैठा सकता है। सरकार ने स्टेडियमों में 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों को बुलाने की इजाजत दे रखी है तो अहमदाबाद मैच के लिए फैंस को बुलाने का फैसला किया गया है। मीडिया भी इस मैच को कवर करेगा।' पीएम मोदी ने करीब सालभर पहले इसी मैदान पर अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए 'नमस्ते ट्रंप' रैली में शिरकत की थी।

No comments:

Post a Comment