Sunday, January 31, 2021

ISL: एटीके मोहन बागान ने केरल को दी मात, चेन्नै को हराकर हैदराबाद मजबूत January 31, 2021 at 04:42PM

मडगांवमार्सेलिन्हो और रॉय कृष्णा के गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने रविवार को फुटबॉल टूर्नमेंट में केरल ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया। आईएसएल () के इस मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स की टीम ने गैरी हूपर (14वें मिनट) और कोस्टा एनहामोईनेसु (51वें मिनट) के गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई। एटीके मोहन बागान ने हालांकि मार्सेलिन्हो (59वें मिनट) और कृष्णा (65वें और 87वें मिनट) के दो गोल की बदौलत जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। पढ़ें, एटीके मोहन बागान की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है। टीम के अब 27 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। मौजूदा चैंपियन अब टेबल टॉपर मुंबई सिटी से तीन अंक ही पीछे है। केरल टीम को 15 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह 15 अंकों के साथ नौवें नंबर पर कायम है। इस हार के साथ ही केरला का पिछले पांच मैचों से चला आ रहा अजेयक्रम टूट गया। चेन्नै को हराकर हैदराबाद तीसरे स्थान पर हैदराबाद एफसी ने रविवार को वास्को में खेले गए मुकाबले में चेन्नैयिन एफसी को 2-0 से हराकर प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। हैदराबाद की टीम की ओर से फ्रेन सेंडाजा (28वें मिनट) और जोएल चियानीज (82वें मिनट) ने गोल दागे। इस जीत की बदौलत टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद एफसी ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाया और चेन्नै टीम को कोई मौका नहीं दिया।

No comments:

Post a Comment