Friday, December 11, 2020

रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट पास, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजेगा BCCI? December 10, 2020 at 09:40PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मुंबई के इस बल्लेबाज को खेलने के लिए फिट माना है। यूएई से लौटने के बाद से रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उनका फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साफ करेगा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा या नहीं। पढ़ें, रोहित 19 नवंबर को एनसीए पहुंचे थे। अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हुए, रोहित अब नैशनल टीम से खेलने को फिट हो गए हैं। इससे पहले, बीसीसीआई ने रोहित के टीम से बाहर रहने के बाद उठ रहे सवालों पर एक बयान जारी किया था। बीसीसीआई ने तब कहा था कि मेडिकल टीम उनकी फिटनेस की निगरानी कर रही है। देखें, बीसीसीआई ने 9 नवंबर को जारी बयान में कहा था, 'मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रही है। अखिल भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी को इसके बाद जानकारी देगी। शर्मा से चर्चा के बाद ही उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज से आराम देने का फैसला लिया गया है। उन्हें बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।' अगर बीसीसीआई उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला करता है, तो रोहित को एक या दो दिन में रवाना होना होगा। रोहित की गिनती सीमित ओवरों में दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने अब तक 224 वनडे, 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने के अलावा 32 टेस्ट खेले हैं।

No comments:

Post a Comment