Friday, December 11, 2020

डी कॉक साउथ अफ्रीका के नए टेस्ट कैप्टन बने, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी December 11, 2020 at 01:00AM

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के नए कप्तान नियुक्त किए गए। उन्हें 2020/21 सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है। डी कॉक श्रीलंका, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम का ऐलान

इसके साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है। ये मैच बॉक्सिंग डे और नए साल पर खेले जाएंगे और टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।

रबाडा और प्रोटोरियस टीम में शामिल नहीं किए गए

सारेल इर्वी, ग्लेंटन स्टरमैन और काइल वेरीयेने को टीम में जगह मिली है। वहीं, वियान मल्डर भी चोट से वापसी कर रहे हैं। कगिसो रबादा और ड्वेन प्रीटोरियस चोटिल होने की वजह से स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए। CSA ने कहा कि उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। अगर वे फिट होते हैं, तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

डी कॉक कप्तानी का रोल निभाने को तैयार

CSA के कन्वीनर विक्टर एमपित्सांग को डी कॉक की काबिलियत पर भरोसा है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय चयन समिति के तौर पर हम इस बात से संतुष्ट हैं कि हमने टीम में निरंतरता बनाए रखी है। डी कॉक अगले सीजन तक इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। हम उनका कप्तान के तौर पर पूरा समर्थन करते हैं।'

डी कॉक ने अभी तक 47 टेस्ट खेले

डी कॉक ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 47 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 39.12 की औसत से 2934 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 सेंचुरी और 21 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, 121 वनडे में 5135 रन और 47 टी-20 में 1303 रन बनाए हैं। डी कॉक पहले से ही वनडे और टी-20 के कप्तान हैं।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम:

क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, ब्यूरन हैंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रासी वान डर डसैन, सारेल इर्वी, एनरिक नोर्तजे, ग्लेंटन स्टरमैन, वियान मल्डर, कीगन पीटरसन, काइल वेरीयेने

श्रीलंका का साउथ अफ्रीका दौरा

मैच तारीख जगह
पहला टेस्ट 26-30 दिसंबर, 2020 सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी, 2021 जोहानिसबर्ग

साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा

मैच तारीख जगह
पहला टेस्ट 26-30 जनवरी, 2021 कराची
दूसरा टेस्ट 4-8 फरवरी, 2021 रावलपिंडी
पहला टी-20 11 फरवरी, 2021 लाहौर
दूसरा टी-20 13 फरवरी, 2021 लाहौर
तीसरा टी-20 14 फरवरी, 2021 लाहौर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डी कॉक ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 47 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 39.12 की औसत से 2934 रन बनाए। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment