Friday, December 11, 2020

बुमराह के करियर का पहला पचासा, प्रैक्टिस मैच में टीम के टॉप स्कोरर December 10, 2020 at 11:41PM

सिडनी टीम इंडिया के युवा पेसर ने शुक्रवार को कमाल करते हुए अपने करियर का पहला पचासा जड़ दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में शुक्रवार को पहले दिन नाबाद 55 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही इंडियंस टीम इस मुकाबले की पहली पारी 48.3 ओवर में 194 रन बना सकी। बुमराह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में यह पहला शतक है। भारतीय बल्लेबाजों को जहां रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। पढ़ें, बुमराह के अलावा इंडियंस टीम के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, 58 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। युवा ओपनर पृथ्वी साव ने 40 और मोहम्मद सिराज ने 22 रन का योगदान दिया। 27 वर्षीय बुमराह ने अपनी इस नाबाद पारी में 57 गेंद खेलीं, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 71 रन भी जोड़े। बुमराह ने अब तक अपने करियर में 14 टेस्ट, 67 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 68, वनडे में 108 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 59 विकेट दर्ज हैं। (एजेंसी से इनपुट)

No comments:

Post a Comment