Sunday, December 6, 2020

Happy Birthday- आज भारतीय टीम के इन 5 सितारों का जन्मदिन December 05, 2020 at 10:58PM

नई दिल्ली आज 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट के कई अहम खिलाड़ियों का जन्मदिन है। आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का जन्मदिन है। इसके अलावा करुण नायर और पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह का बर्थडे है। बुमराह, जडेजा और अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। इस मौके पर देखें इन खिलाड़ियों के करियर पर नजर। रविंद्र जडेजा- जडेजा का जन्म आज ही के दिन गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के नवांगांव खेड़ में 1988 में हुआ था। जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 1869 रन बनाए हैं और 213 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे मैचों की बात करें 168 मैचों में 2411 रन बनाए हैं और 188 विकेट लिए हैं। जडेजा उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने 2000 रन और 150 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर और कपिल देव शामिल हैं। कुल मिलाकर वनडे क्रिकेट में ऐसे 26 ऑलराउंडर्स शामिल हैं। बीते दो साल में देखें तो जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। जडेजा ने नंबर छह से नंबर आठ तक सितंबर 2018 से जडेजा ने 42 पारियों में 1215 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 74.49 का रहा है और इस दौरान एक शतक और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 46.73 का रहा है। जसप्रीत बुमराह- दुनिया के बेस्ट में शामिल जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। बुमराह इस समय तीनों प्रारूपों में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने 14 टेस्ट मैचों के करियर में 20.33 के औसत से 68 विकेट लिए हैं। वनडे इंटरनैशनल में भी उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 4.65 का है। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उनका गेंदबाजी इकॉनमी रेट 6.66 का है। वनडे में बुमराह के नाम 108 और टी20 में 59 विकेट हैं। श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन कुल मिलाकर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम इंडिया की नंबर चार की पोजीशन के सवाल का उत्तर लग रहा है। श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनैशनल में 44.83 का बल्लेबाजी औसत है। अय्यर ने 19 पारियों में 807 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100.74 का है। फर्स्ट क्लास क्रकिरेट की बात करें तो अय्यर का बल्लेबाजी औसत 52.18 का है। 54 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 4593 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक हैं। करुण नायर करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरा तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 62.33 के औसत से 374 रन बनाए हैं। उनके नाम एक ही शतक है जो तिहरा शतक है। उनका सर्वोच्च स्कोर है। नायर ने दो वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं। नयार ने 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.12 के औसत से 5631 रन बनाए हैं। रुद्र प्रताप सिंह आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 टेस्ट मैचो में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इसमें 40 विकेट लिए। 2007 वर्ल्ड टी20 टीम की विजेता टीम का हिस्सा रहे आरपी ने 58 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 69 विकेट अपने नाम किए। उनका वनडे में इकॉनमी रेट 5.48 का रहा। आरपी सिंह ने 10 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 15.00 के औसत और 6.81 के इकॉनमी से 15 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment