Sunday, December 6, 2020

SA vs ENG: कोरोना मामलों के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे रद्द December 05, 2020 at 11:25PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को फिर टाल दिया गया है क्योंकि इस बार टीमों के केपटाउन स्थित होटल के स्टाफ सदस्यों के बीच कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संयुक्त बयान में कहा कि रविवार को समीप के शहर पार्ल में होने वाले मैच को टाल दिया गया है जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन अगले दौर के कोविड-19 परीक्षण के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि मुकाबले के आयोजन में कितना विलंब होगा। तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में विलंब किया गया था क्योंकि मैच की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका का एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया था जो मौजूदा दौरे पर संक्रमित पाया जाने वाला घरेलू टीम का तीसरा खिलाड़ी था। इस नतीजे ने दोनों टीमों के बीच चिंता पैदा कर दी थी क्योंकि ऐसा लगता है कि खिलाड़ी केपटाउन होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहते हुए संक्रमित हुआ। दोनों टीमें केपटाउन के होटल में ही रुकी हैं।

No comments:

Post a Comment