Sunday, December 6, 2020

Aus vs Ind- इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर हुईं हार्दिक पंड्या की पारी पर फिदा December 06, 2020 at 04:54PM

सिडनी (Hardik Pandya) के बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेलने पर कई लोगों को संदेह था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहले वनडे सीरीज और उसके बाद दो टी20 मैचों में उन्होंने प्रदर्शन किया है वह वाकई काबिले-तारीफ है। पंड्या ने दिखा दिया कि उनका बल्ला कमाल का बोलता है। और वह जरूरत के हिसाब से खेलना जानते हैं। कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे में पंड्या ने पहले पारी संवारी और उसके बाद जरूरत पड़ने पर आक्रामक रुख दिखाया। रविवार को सिडनी टी20 में भारत की जरूरत अलग थी और पंड्या ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की। रनगति 12 रन प्रति ओवर के करीब थी और यहां सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही विराट कोहली (Virat Kohli) ऐंड कंपनी का लगातार नौ टी20 इंटरनैशनल मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को बनाए रख सकता था। ऐसे में उन्होंने महज 22 गेंद पर 42 रन बनाकर भारत को न सिर्फ मैच और बल्कि सीरीज पर भी कब्जा करवा दिया। पंड्या की इस पारी ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इनमें से एक इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्सेंड्रा हार्टली () भी पंड्या की पारी से हैरान रह गईं। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ने दो गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 27 वर्षीय हार्टली को यकीन नहीं हुआ कि पंड्या ने इतनी धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने ट्वीट कर पंड्या की पारी की तारीफ की। वह पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर हैरान थीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने ट्वीट किया- हार्दिक पंड्या, क्या तुमने सच में ऐसा किया है। इसके साथ ही उन्होंने इमोजी भी बनाई हैं। पंड्या जब क्रीज पर आए तब भारत को 39 गेंद पर 82 रन की जरूरत थी। मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत थी। पंड्या के साथ कप्तान विराट कोहली मौजूद थे तो उम्मीद कायम थी लेकिन 17वें ओवर में जब कोहली बल्लेबाजी करने आए तो टीम को पार लगाने की जिम्मेदारी पंड्या पर आ गई। उस गेंद पर भारत को 18 गेंद पर 46 रन चाहिए थे। पंड्या का साथ देने श्रेयस अय्यर आए। पंड्या उस समय 6 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच खत्म हुआ तो पंड्या का स्कोर था 22 गेंद पर 42 रन और अय्यर 5 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद थे। भारत को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे जिन्हें पंड्या ने डैनियन सैम्स के ओवर में दो छक्कों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी में ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment