Sunday, December 6, 2020

जहीर खान ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ, कहा गेंदबाजी भी करेंगे और कमाल होंगे December 06, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। इस दौरे पर पंड्या ने फिनिशर की भूमिका भी बहुत अच्छी तरह निभाई है। बीते कुछ वक्त में पंड्या गेंदबाजों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दबाव में उनकी बल्लेबाजी और निखर रही है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे हैं। इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी पंड्या की बल्लेबाजी पर अपनी राय रखी है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के लिए पंड्या के साथ काफी करीब से काम करने वाले जहीर ने कहा अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहें तो उन्हें रोक पाना किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा। जहीर ने हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में जहीर ने कहा, 'वह बहुत तनावपूर्ण रहते हैं और डॉट बॉल से बहुत ज्यादा परेशान नहीं होते हैं फिर चाहे वह किसी भी परिस्थिति क्यों न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें खुद पर बहुत यकीन है। वह किसी भी परिस्थिति में छक्का लगा सकते हैं और अगर वह गेंदबाज की गलती का इंतजार करते हैं। वह गेंदबाज को दबाव में लेकर आते हैं।' जहीर ने कहा, 'पंड्या अपने करियर में ऐसी छवि बनाते जा रहे हैं कि गेंदबाज के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा फिर चाहे वह मैच की कोई भी स्थिति क्यों न हो।' पंड्या ने बल्ले से अपनी उपयोगिता पूरी तरह साबित की है लेकिन गेंदबाजी में वह अपनी क्षमता का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. जहरी को लगता है कि एक बार पंड्या इस बाधा को पार कर जाएं तो वह टीम इंडिया के लिए और भी ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं। जहीर ने कहा, 'आप देख ही रहे हैं कि वह किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसमें उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग को और जोड़ दें तो वह और भी खतरनाक हो जाएंगे। एक मैच विनर। उनकी गेंदबाजी को हमेशा से काफी तवज्जो दी जाती है और यह टीम को काफी संतुलन देता है। फिलहाल वह अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल रहे हैं। उनके आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ है और इस स्तर पर काफी प्रभावशाली साबित हो रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment