Friday, November 13, 2020

टेनिस क्लब के पूर्व प्रमुख को कॉलेज घोटाले के मामले में 3 महीने की जेल November 13, 2020 at 07:51PM

बोस्टनटेक्सास में एक निजी टेनिस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है। कॉलेज एडमिशन में रिश्वत से जुड़े घोटाले के मामले में उन्हें तीन महीने के लिए घर में कैद किया गया था जिसके बाद यह सजा सुनाई गई। नाम के पूर्व प्रमुख कोरोना वायरस महामारी की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोस्टन जज के समक्ष पेश हुए और उन्होंने जज से माफी मांगी। फॉक्स ने कहा, 'मैंने जो किया, उसके लिए शर्मिंदा हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे इससे बेहतर बनाया था।' पढ़ें, ह्यूस्टन के रहने वाले फॉक्स को साजिश रचने के आरोप में पिछले साल दोषी ठहराया गया था। अभियोजकों ने उन्हें कम से कम छह महीने जेल की सजा देने की मांग की, जिसके बाद फॉक्स के वकीलों ने जज से आग्रह किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वायरस के कारण सलाखों के पीछे रखना सही नहीं होगा। अभियोजकों ने कहा कि फॉक्स ने एक योजना के तहत व्यक्तिगत रूप से कम से कम 2.45 लाख डॉलर लिए और रिश्वत के तौर पर हजारों डॉलर का भुगतान भी किया। वह तीन दर्जन से अधिक लोगों में शामिल हैं, जिनमें बड़ी यूनिवर्सिटी के ऐथलेटिक कोच भी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment