Friday, November 13, 2020

रोहित शर्मा ने आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई की तारीफ की November 13, 2020 at 02:34AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज और पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान ने यूएई में कोरोना वायरस महामारी के बीच आईपीएल के 13वें सीजन के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर बीसीसीआई की तारीफ की है। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन शुरू में भारत में मार्च के अंत से किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद इस अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर तक अबु धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया। लगभग 60 दिनों के मुकाबलों के बाद मुंबई ने 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए पांचवीं हार खिताब पर कब्जा जमाया। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। रोहित ने ट्वीट करके कहा,'मैं आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर आईपीएल और बीसीसीआई सदस्यों की प्रतिबद्धता और अनुशासन की तारीफ करता हूं। इसके अलावा सभी आठ फ्रैंचाइजियों को भी मैं सलाम करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को उनके परिजनों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखा।' उल्लेखनीय है कि खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

No comments:

Post a Comment