Friday, November 13, 2020

खेल मंत्री ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मान्यता रद्द करने की धमकी दी, जानें पूरा मामला November 13, 2020 at 06:50AM

जोहानिसबर्गखेल मंत्री नाथी एमथेथवा ने धमकी दी है कि अगर सीएसए परिषद के सदस्य तुरंत अंतरिम बोर्ड स्थापित नहीं करते तो वह क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मान्यता रद्द कर देंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका सदस्यों की परिषद ने गुरुवार को फैसला किया कि वह खेल मंत्री द्वारा गठित अंतरिम निदेशक बोर्ड को मंजूरी नहीं देंगे। खेल मंत्री ने सीएसए के कार्यवाह अध्यक्ष रिहान रिचर्डस को लिखा, ‘मुझे खेद है कि आपने अंतरिम बोर्ड को मान्यता नहीं देने का फैसला लिया है। मैं इस पर तुरंत पुनर्विचार के लिए कह रहा हूं ताकि अंतरिम बोर्ड को जरूरी मान्यता मिल सके। ऐसा नहीं करने पर मैं अपने अधिकारों का उपयोग करके इस संबंध में निर्देश दूंगा।’ एसएसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंड्रयू ब्रीटस्जके ने कहा कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है। उन्होंने कहा, 'हम 18 महीनों से इस विवाद को झेल रहे हैं और बदलाव करने का समय जल्दी खत्म हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'स्वंय का लाभ और राजनीति क्रिकेट से आगे निकल रहे हैं। वह भी उस समय जब क्रिकेट में स्थिरत की जरूरत है। ऐसा लगता है कि सदस्य परिषद जानती ही नहीं है कि क्रिकेट का कितना नुकसान हो चुका है और हम उस मुकाम पर पहुंचने वाले हैं जहां नुकसान को रोका नहीं जा सकता।' सीएसए के कार्यकारी अध्यक्ष रिहान रिचर्डस ने सीएसए की सदसय परिषद, प्रस्तावित अंतरिम बोर्ड और खेल मंत्रालय से आठ नवंबर को बैठक की थी और कहा था कि सदस्य परिषद ने मंत्री को अंतरिम बोर्ड के संबंध में कुछ अनसुलझे मुद्दों के बारे में लिखा है।

No comments:

Post a Comment