Friday, November 13, 2020

क्रिकेट के बाद गोल्फ के मैदान पर जारी है सचिन और लारा का 'मुकाबला' November 12, 2020 at 10:28PM

ब्रायन लारा और सचिन तेंडुलकर में से कौन था बेहतर बल्लेबाज? इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप इन दोनों में से किसके प्रशंसक हैं। सचिन और लारा ने हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया। मैदान के बाहर इनकी दोस्ती भी काफी अच्छी रही। 2013 में सचिन तेंडुलकर के संन्यास लेने के बाद से कई बार दोनों को साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है। भारत में कॉमेंट्री के दौरान लारा तेंडुलकर के मुंबई स्थित घर भी आए थे। इसके अलावा दोनों ने लंदन में साथ में विंबलडन का फाइनल भी देखा था। बीते दौर के दो सबसे संपूर्ण बल्लेबाज थे लारा और सचिन। सचिन के नाम जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रेकॉर्ड है वहीं लारा टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने के लिए याद किए जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी खेलने का रेकॉर्ड लारा के नाम है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने एक पारी में 501 रन भी बनाए थे। दोनों ने मैदान के बाहर भी कई यादगार लम्हे बिताए हैं। ऐसे ही एक लम्हे को सचिन तेंडुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सचिन ने अपने हैंडल पर अपनी और लारा का गोल्फ खेलते हुए वीडियो साझा किया है। इसमें दोनों साथ खड़े होकर गोल्फ खेल रहे हैं। साथ ही कॉमेंट्री भी हो रही है। सचिन ने कैप्शन दिया, 'ब्रायन लारा और मै... इस बार गोल्फ कोर्स पर।' इस पर लारा ने जवाब दिया, 'आप सभी अंदाजा लगाएं। एक गेंद बाएं गई और दूसरी दाएं। बताएं किसकी गेंद किस ओर गई है।' तेंडुलकर ने लारा के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'परफेक्ट दिन और परफेक्ट कंपनी! हमारी मुस्कान सब कह रही है।' इस पर लारा का जवाब था- 'आपने जगह भी बिलकुल परफेक्ट चुनी। बैकग्राउंड में मेरा पसंदीदा पेड़ भी आ रहा है! हमने एक-दूसरे की कंपनी को खूब इन्जॉय किया।'

No comments:

Post a Comment