Friday, November 13, 2020

बांगड़ बोले, धोनी IPL में अगले साल नहीं करेंगे चेन्नै की कप्तानी November 13, 2020 at 06:50PM

नई दिल्लीदिग्गज की टीम चेन्नै सुपर किंग्स इस साल लीग में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। इसके बाद धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने धोनी की आईपीएल में कप्तानी को लेकर बयान दिया है। बांगड़ ने कहा कि धोनी अगले साल चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी को छोड़कर बतौर खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में खेल सकते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै ने 3 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीती है और वह मुंबई इंडियंस (रेकॉर्ड 5 खिताब) के बाद इस लीग की सबसे सफल टीम है। पढ़ें, इस साल यूएई में खेले गए आईपीएल में चेन्नै का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और ऐसा पहली बार हुआ कि टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। धोनी का बल्ला भी इस सीजन शांत रहा और वह 14 मैचों में केवल 200 रन ही बना पाए जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं रहा। संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'जहां तक मैं जानता हूं, 2011 के बाद धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचा था, लेकिन वह जानते थे कि उसके बाद टीम के कुछ मुश्किल मैच आने वाले थे और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी था। उस समय कोई भी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर तैयार नहीं था।' 48 वर्षीय बांगड़ ने कहा, 'धोनी ने सही समय पर टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी और उसके बाद खेले। जहां तक मैं समझता हूं, मुझे ऐसा लग रहा है कि धोनी अगले साल चेन्नै टीम के कप्तान नहीं होंगे, वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और ऐसे में धोनी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को सौंप देंगे।' धोनी से भी आईपीएल-13 के उनके अंतिम मैच में टॉस के बाद पूछा गया था कि क्या यह उनका आखिरी मैच है तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था- निश्चित तौर पर नहीं। बांगड़ ने आगे कहा, '... क्योंकि अभी चेन्नै के पास कप्तानी के लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और टीम से बाहर ऑक्शन या ट्रेडिग में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को रिलीज नहीं करेगी, जिसके अंदर चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी करने की काबिलयत हो।'

No comments:

Post a Comment