Tuesday, November 10, 2020

बोल्ट बने मुंबई की रेकॉर्ड खिताबी जीत के हीरो, बताया अपना गेम प्लान November 10, 2020 at 07:05PM

दुबई मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स का सपना तोड़ते हुए मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग () का रेकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम रोल निभाया। वहीं, गेंदबाजी में ने कमाल दिखाया और 30 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पढ़ें, 31 साल के न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट को ट्रोफी और पांच लाख रुपये मिले। उन्होंने पावरप्ले में विकेट झटकने के बारे में कहा, ‘हां, कुछ दिन पावरप्ले पसंद हैं। दो महीने काफी अच्छे रहे। मैंने फ्रैंचाइजी के साथ काफी लुत्फ उठाया। खिताबी जीत दर्ज करना शानदार है।' उन्होंने आगे कहा, 'थोड़ी बहुत चोट लगती रही, लेकिन निश्चित रूप से मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए क्रीज पर होना चाहता था।’

No comments:

Post a Comment