Tuesday, November 10, 2020

IPL: रवि शास्त्री ने सभी को दी बधाई, नहीं लिया सौरभ गांगुली का नाम November 10, 2020 at 06:26PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नमेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया। बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और अन्य पदाधिकारियों को इसके लिए बधाई दी जा रही है। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के ट्वीट से एक नया विवाद पैदा हो गया है। शास्त्री के ट्वीट से इस बात को फिर हवा मिली है कि उनके और बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। आईपीएल के 13वें एडिशन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार ट्रोफी पर कब्जा किया। मुंबई की टीम अपना छठा फाइनल खेल रही थी वहीं दिल्ली पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। मुंबई की टीम चेन्नै के बाद दूसरी टीम बन गई जिसने लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रोफी जीती है। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 156 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। पंत ने 56 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में मुंबई ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने नाबाद 33 रन बनाए। शास्त्री का ट्वीट आईपीएल की कामयाबी के बाद क्रिकेट जगत ने बीसीसीआई को इस मुश्किल वक्त में यूएई में आईपीएल के सफल आयोजन पर बधाई दी। रवि शास्त्री ने भई ट्वीट किया लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उसमें बोर्ड प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली का नाम नहीं था। शास्त्री ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और साथ ही मेडिकल स्टाफ बी बधाई दी लेकिन गांगुली का नाम नहीं लिखा। शास्त्री ने ट्वीट किया- 'इस संभव कार्य और सपने को पूरा करने के लिए जय शाह, बृजेश पटेल, हेमंग अमीन और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र है।' रवि शास्त्री और सौरभ गांगुली के रिश्तों की तल्खी कोई नई बात नहीं है। साल 2016 में जब क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाया था तब भी रिश्तों की कड़वाहट सामने आई थी। इस कमिटी में गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर शामिल थे। शास्त्री ने कोच न बन पाने के बाद सौरभ गांगुली पर आरोप लगाया था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि कोई एक सदस्य इस बात का फैसला नहीं कर सकता है।

No comments:

Post a Comment