Tuesday, November 10, 2020

खिताबी जंग से पहले संजय बांगड़ का दिल्ली को सुझाव, बोले- हारें या जीतें यह काम न करें November 10, 2020 at 02:26AM

दुबईपूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ का मानना है कि के पास शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एक टीम है। वह चाहे आईपीएल-13 खिताब जीते या हारे, उन्हें अपने खिलाड़ियों को अपने पास ही रखना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और मंगलवार शाम को खिताब के लिए उसका सामना से होगा। बांगड़ ने स्टार स्पोटर्स के क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, 'दिल्ली को सतर्क रहना होगा। उनके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक शानदार टीम है और उन्हें उनके साथ बने रहना चाहिए, भले ही वो खिताब जीते या नहीं। वे इसके करीब आ रहे हैं, यह बहुत दूर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अगर वे खिलाड़ियों में वही विश्वास दिखाते हैं, जोकि उनके पास है, तो मुझे लगता है कि चैंपियनशिप उनके आसपास ही है।' बांगड़ ने कहा, 'जब खिलाड़ियों को नीलामी में चुना जाता है तो आपके पास उस तरह का तत्व हो सकता है। जब खिलाड़ियों का ट्रेड किया जाता है, तो इसका मतलब है कि टीम की ओर से खिलाड़ी को रिहा करने की एक स्पष्ट रणनीति है और जो टीम उस खिलाड़ी को खरीद रही है, उस खिलाड़ी को किस तरह की भूमिका निभानी है, जो विशेष खिलाड़ी को निभानी है।'

No comments:

Post a Comment