Tuesday, November 10, 2020

IPL 2020: अपने ही घर के खिलाफ कप्तानी करने वाले पहले कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर, जानिए दोनों टीमों की खास बातें November 10, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली कोरोना काल में आईपीएल होना ही अपने आप में बहुत खुशी की लम्हा था। शुरुआत में जब लीग की घोषणा हुई तो क्रिकेट प्रेमी खुशी से उछल पड़े क्योंकि पूरी दुनिया में कोरोना के कारण सभी टूर्नमेंट कैंसल कर दिये गए थे। आज आईपीएल 13 का आखिरी और फाइनल मैच दिल्ली-मुंबई के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल खेल रही है। पहली बार फाइनल में दिल्लीदिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन और परिपक्व कप्तानी की। जिसके कारण दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में एंट्री पाई। दिल्ली पहली बार फाइनल खेल रही है और ये युवा कप्तान खिताब जीतकर आईपीएल समाप्त करना चाहेगा वहीं बेहद मजबूत और संतुलित टीम जीत का पंच लगाना चाहेगी। खास बातें 1- इन टीमों की पांच खास बातें हम यहां आपको बताना चाहते हैं। सबसे पहली बात तो ये कि दिल्ली आजतक कभी फाइनल में नहीं पहुंची। वहीं मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे कामयाब टीम है। मुंबई ने अब तक चार खिताब जीत लिए हैं। 2- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आज अपने घर के खिलाफ ही मैदान पर उतर रहे हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ था और वो श्रेयस अय्यर मुंबई में जन्‍में पहले क्रिकेटर होंगे, जो आईपीएल फाइनल में मुंबई के खिलाफ किसी टीम की कप्‍तानी करेंगे। 3- यहां पर एक और खास बात ये है कि की मौजूदा टीम में 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले भी आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रह चुके हैं। शिखर धवन 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद, आर अश्विन 2010 और 2011 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और अक्षर पटेल 2013 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रह चुके हैं। 4- दिल्‍ली कैपिटल्‍स की अगुआई कर रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल फाइनल में टीम की कमान संभालने वाले सबसे युवा कप्‍तान बन जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा के नाम खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्‍तान का रिकॉर्ड है। 5- सिर्फ 3 बार लीग स्‍टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम आईपीएल का खिताब जीत पाई। जिसमें दो बार मुंबई इंडियंस ने कमाल किया। मुंबई 2017 और 2019 में लीग स्‍टेज में टॉप पर ही थी। वहीं एक बार राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ऐसा किया। मुंबई इस बार भी लीग की टॉपर रही।

No comments:

Post a Comment