Tuesday, November 10, 2020

MI vs DC IPL Final 2020 LIVE SCORE: पहली बार दिल्ली जीतेगी खिताब या मुंबई लगाएगी जीत का पंच, यहां देखिए मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 10, 2020 at 02:21AM

दुबई मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-13 का खिताबी मुकाबला शेखों और अमीरों के शहर दुबई में खेला जा रहा है। विनिंग टीम मालामाल होकर स्वदेश लौटेगी। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास पांचवीं बार ट्रोफी उठाने का मौका है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार खिताब जीतने के लिए बेकरार है। संभावित प्लेइंग XIमुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर,जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा,एनरिक नॉर्त्जे। हेड टू हेडकुल मैच 27 एमआई जीता 15 डीसी जीता 12 बेनतीजा टाई 0 पिच मीटर रफ्तार का बोलबालादोनों टीमों के पास दुनिया के टॉप क्लास के तूफानी गेंदबाज हैं। खासकर दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे लगातार अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं तो मुंबई के पास भी जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट हैं जो सटीक लाइन व लेंथ के साथ अहम मौकों पर विकेट निकालते रहे हैं। इस सीजन विकेट लेने के मामले में इन्हीं चारों का दबदबा रहा है। रबाडा 29 विकेट लेकर जहां टॉप पर हैं तो बुमरा 27 विकेट लेकर दूसरे और बोल्ट 22 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। नॉर्त्जे भी 20 विकेट ले चुके है। ऐसे में इस मैच में भी दोनों टीमों का दारोमदार अपने तूफानी गेंदबाजों पर ही होगा। जिसके पेसर चले उसका पलड़ा भारी जरूर हो जाएगा। नंबर्स गेम3 बार इस सीजन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई और हर बार मुंबई ने एकतरफा जीत हासिल की किसमें कितना है दममुंबई इंडियंस 15 मुकाबले इस सीजन खेले, 10 में जीत मिली 130 सिक्स मुंबई के बल्लेबाजों ने लगाए हैं 29 सिक्स इस सीजन सबसे ज्यादा ईशान किशन ने लगाए हैं दिल्ली कैपिटल्स16 मुकाबले इस सीजन खेले, नौ में जीत मिली 84 सिक्स ही कैपिटल्स के बल्लेबाज लगा सके 29 विकेट इस सीजन सबसे ज्यादा कागिसो रबाडा ने लिए हैं दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में आईपीएल-13मैच हुए: 23 रन बने: 8377 फोर : 683 सिक्स : 309 लाइव के लिए

No comments:

Post a Comment