Saturday, October 17, 2020

IPL 2020 RR vs RCB- लाइव स्कोर और अपडेट October 16, 2020 at 11:43PM

दुबई राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कई बदलाव नहीं किया है। वहीं विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए हैं। स्मिथ ने कहा कि यह मैच दिन में खेला जा रहा है इसलिए पहले बल्लेबाजी करना ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। हमारी टीम अच्छी है। और स्टोक्स के आने से संतुलन बेहतर हुआ है। स्मिथ ने कहा कि विकेट समय के साथ धीमे हो रहे हैं और इसी वजह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं विराट कोहील ने कहा कि उन्होंने जितना सोचा था यह विकेट उससे बेहतर है। उन्होंने इस विकेट को शारजाह के विकेट से अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते। टीम में दो बदलाव हैं। गुरकीरत मान मोहम्मद सिराज की जगह आए हैं और शिवम दुबे के स्थान पर शाहबाज अहमद को पहला मैच खेलने का मकौा मिला है।

No comments:

Post a Comment