Saturday, October 17, 2020

जयवर्धने ने डि कॉक से क्यों कहा, प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी मत करो October 16, 2020 at 09:19PM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच मैं 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। लेकिन अगर टीम के मुख्य कोच महेला जयावर्धने से पूछेंगे तो डि कॉक की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी। मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान डि कॉक से कह रहे हैं कि वह प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी करना बंद करें। मैच के बाद महेला टीम से बात करते हुए कह रहे हैं, ‘डि कॉक के अलावा जो अपने प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, बाकी सब अच्छा था।’ उन्होंने डि कॉक से कहा, ‘ठीक है, अब दोबारा ऐसा मत करना क्योंकि मार्केटिंग टीम पागल है, लोगबाग भी हो जाएंगे। अगर यह काम करता है तो करता है, नहीं तो हम कुछ और देखते।’ डि कॉक ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी जर्सी को नीचे कर रखा था ताकि उनके प्रैक्टिस पैंट्स की नारंगी पट्टी न दिखे। इसके बाद जयवर्धने ने टीम को हौसलअफजाई की और कहा, ‘लेकिन टीम, आप लोगों ने अच्छा किया, शानदार प्रयास। अगला मैच दुबई में है।’ मुंबई की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

No comments:

Post a Comment