Monday, October 5, 2020

IPL: दिल्ली और हैदराबाद को बड़ा झटका, दोनों टीमों के मैच विनर गेंदबाज हुए बाहर October 05, 2020 at 01:23AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र को जीतने के इरादे से उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों फ्रैंचाइजियों के एक-एक मैच विनर गेंदबाज टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद के () जहां हिप इंजरी के चलते नहीं खेल पाएंगे तो () की उंगली फ्रैक्चर है। दिल्ली को आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरना था, लेकिन मैच से ठीक पहले उसके लिए दुखद खबर आई है। करिश्माई स्पिनर अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। अमित मिश्रा को यह चोट शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी। अमित आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 160 विकेट हैं, जबकि सिर्फ लसिथ मलिंगा (170) ही उनसे आगे हैं। अगर वह यह टूर्नमेंट पूरा खेलते तो शायद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते थे। सीएसके के खिलाफ घायल हुए थे भुवी दूसरी ओर, भुवनेश्वर कुमार को सीएसके के खिलाफ अपना आखिरी ओवर करते हुए चोट लगी थी। इस वजह से वह ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। उनकी जगह खलील अहमद ने 19वें ओवर को पूरा किया, जबकि अब्दुल ने पारी का आखिरी ओवर डाला था। भुवी का चोटिल होकर टूर्नमेंट से बाहर होना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है। यह तेज गेंदबाज फ्रैंचाइजी की सफलता में अहम भूमिका निभाते आ रहा है।

No comments:

Post a Comment