Monday, October 5, 2020

विराट टी-20 में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं, आज कैपिटल्स के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाने का मौका October 04, 2020 at 10:04PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली सोमवार को दिल्ली के खिलाफ आईपीएल मैच में 10 रन बनाते ही टी-20 में 9 हजार पूरा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हो जाएंगे। उन्होंने अब तक 285 टी-20 मैचों में 8990 रन बना चुके हैं। विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 81 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2794 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल के 181 मैचों में 5502 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दिल्ली के लिए 23 मैचों में 686 रन बनाए हैं।

विराट टी-20 में 3 टीमों का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

2007 में टी-20 में डेब्यु करने वाले कोहली ने तीन टीमों से खेला है। उन्होंने टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली का भी प्रतिनिधित्व किया है। कोहली के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय हैं। जिन्होंने टी-20 के 333 मैचों में 8392 रन बनाए हैं। जबकि उसके बाद सुरेश रैना ने 8392 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर

वहीं टी-20 में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने 404 मैचों में 13296 रन बनाए हैं। गेल ने टी-20 में 15 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इनके बाद किरोन पोलार्ड ने 10370 रन बनाए हैं। जबकि शोएब मलिक के 9926 रन, ब्रेंडन मैकुलम ने 9922 रन, डेविड वॉर्नर ने 9451 रन और एरोन फिंच ने 9148 रन बनाकर कोहली से आगे हैं।

t



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 81 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2794 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल के 181 मैचों में 5502 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं

No comments:

Post a Comment