Monday, October 5, 2020

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, देखें संभावित एकादश October 05, 2020 at 12:17AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सोमवार को का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। बैंगलोर के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही काफी शांत नजर आ रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले पार्थिव पटेल ने कहा था कि उन्होंने कोहली को पहले कभी इतना मुस्कुराते हुए नहीं देखा। कोहली की टीम चार में तीन मुकाबले जीत चुकी है। और टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी। बैंगलोर के फैंस के लिए यह काफी राहत की बात होगी। अपने प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के चलते कोहली की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल एक खोज की तरह रहे हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के पहले चार मैचों में से तीन में हाफ सेंचुरी लगाई है। वहीं वॉशिंग्टन सुंदर ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं एबी डि विलियर्स, आरोन फिंच और विराट कोहली हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने गेंदबाजी में बैंगलोर को कई कामयाबियां दिलाई हैं। क्रिस मॉरिस भी फिट हो गए हैं ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। मॉरिस गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेल सकते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम काफी संतुलित है। उनके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। कोलकाता के खिलाफ उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 88 रन बनाए थे। पृथ्वी साव के नाम दो हाफ सेंचुरी हैं और धवन ने भी अच्छी लय में होने के संकेत दिए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे और अमित मिश्रा ने विकेट भी लिए हैं और विपक्षी टीम पर लगाम भी लगाकर रखी है। रविचंद्रन अश्विन के लौट आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदेवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, शिवम दूबे, इसुरू उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिज नॉर्त्जे

No comments:

Post a Comment