Thursday, September 24, 2020

मशहूर कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन, शोक में क्रिकेट जगत, दिग्गज बोले... September 24, 2020 at 01:23AM

डीन जोन्स (Dean Jones) यहां आईपीएल की कॉमेंट्री के लिए आए हुए थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से दुखी क्रिकेट हस्तियों ने शोक जताते हुए टि्वटर पर कहा....

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स का आज मुंबई में कार्डिक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 59 वर्ष के जोन्स ने मुंबई में आखिरी सांस ली।


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन, क्रिकेट जगत बोला.....

डीन जोन्स (Dean Jones) यहां आईपीएल की कॉमेंट्री के लिए आए हुए थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से दुखी क्रिकेट हस्तियों ने शोक जताते हुए टि्वटर पर कहा....



दुखी हूं, बहुत युवा उम्र में चले गए: रवि शास्त्री
दुखी हूं, बहुत युवा उम्र में चले गए: रवि शास्त्री

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'एक साथी और अपने प्रिय दोस्त डीन जोन्स को खोकर दुखी हूं। बहुत युवा उम्र ही चले गए। उनके परिवार को संवेदनाएं और ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'



इस दुखद खबर को सुनकर निशब्द हूं: टॉम मूडी
इस दुखद खबर को सुनकर निशब्द हूं: टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कोच टॉम मूडी ने दुख जताते हुए लिखा, 'मेरे महान दोस्त और प्यार क्रिकेट के निधन की खबर सुनकर निशब्द हूं। आपको निश्चित ही आपका क्रिकेट परिवार खूब मिस करेगा, जेने (जोन्स की पत्नी) और उनकी बेटियों के लिए संवेदनाएं।'



उनके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और विश्वास नहीं हो रहा: इरफान पठान
उनके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और विश्वास नहीं हो रहा: इरफान पठान

मैं बहुत हैरान और उदास हूं कि हमारे साथी कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन हो गया है। वह सुबह बिल्कुल ठीक थे। दो दिन पहले ही मैंने उनके बेटे से वीडियो कॉल पर बात की थी, सबकुछ सही था। सब सामान्य था। मैं इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं।



शब्द नहीं हैं, उन्हें कल देखा था: जैनब अब्बास
शब्द नहीं हैं, उन्हें कल देखा था: जैनब अब्बास

पाकिस्तान की क्रिकेट प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने लिखा, 'हैरान हूं, शब्द नहीं हैं, उन्हें बस कल ही देखा था, जब मुंबई और केकेआर के मैच में शानदार कॉमेंट्री कर रहे थे। यह साल 2020!!'



No comments:

Post a Comment