Thursday, September 24, 2020

IPL 2020: चेन्नै सुपर किंग्स के सामने होंगे दिल्ली कैपिटल्स, जानें क्या हो सकती है संभावित एकादश September 24, 2020 at 07:46PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शुक्रवार को (Chennai Super Kings) का मुकाबला (Delhi Capitals) से होगा। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। दिल्ली ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर (DC vs KXIP Super Over) में हराया था वहीं चेन्नै ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) को हराने के बाद दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबला गंवाया था। चेन्नै के राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा रही वह महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni batted at 7) के बल्लेबाजी क्रम को लेकर। धोनी उस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इसे लेकर काफी सवाल भी उठे थे। हालांकि धोनी ने यह कहते हुए इसका जवाब दिया था कि वह टूर्नमेंट की शुरुआत में चीजें आजमाना चाहते हैं लेकिन आंकड़े बताते हैं कि धोनी का बल्लेबाजी क्रम चेन्नै सुपर किंग्स के लिए कितना अहम है। आंकड़े बताते हैं कि धोनी ने जब भी चेन्नै के लिए पांचवें या उससे ऊपर नंबर पर बल्लेबाजी की है तो उनकी टीम 57 फीसदी मैच जीती है और वहीं जब कभी भी वह नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरी है तब उनकी टीम सिर्फ 37 फीसदी मैच ही जीतती है। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके पास भारतीय खिलाड़ियों का मजबूत दल है। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उनका रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। दिल्ली की टीम फिर भी उम्मीद करेगी कि इस बार वह परिस्थितियों को बदल सके। 2013 से वह चेन्नै को सिर्फ दो बार ही हरा पाई है। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सैम करन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मोहित शर्मा

No comments:

Post a Comment