Thursday, September 24, 2020

फाइनल मैच का अंतिम ओवर.. पाक को यूं हराकर भारत बना था T20 वर्ल्ड चैंपियन September 23, 2020 at 11:07PM

नई दिल्लीभारत और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 24 सितंबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन 13 साल पहले साउथ अफ्रीका में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था। साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भारत चैंपियन बना और उसने की कप्तानी में इस ट्रोफी पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में मात्र 5 रन से हराया था। इस टूर्नमेंट में सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज नहीं खेले थे और युवा टीम ने ट्रोफी जीती थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस जीत को याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने लिखा, 2007 में आज ही के दिन टीम इंडिया ने इतिहास रचा और पहली आईसीसी वर्ल्ड टी20 ट्रोफी उठाई। ऐसा रहा था मुकाबला टीम इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (75) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। 158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इरफान पठान मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। ऐसे मिली थी अंतिम ओवर में जीतजोहानिसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा था और भारत ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की थी। शोएब मलिक की अगुआई में खेल रही पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और उसका मात्र एक विकेट शेष था। क्रीज पर मिसबाह उल हक और मोहम्मद आसिफ थे लेकिन गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने मात्र 3 गेंदों में ही मिसबाह को आउट कर जीत और ट्रोफी पाकिस्तान से छीन ली।

No comments:

Post a Comment