Monday, September 21, 2020

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का था मौका September 21, 2020 at 12:22AM

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान शिखर धवन खाता खोले बगैर आउट हो गए। इस तरह धवन ने सुरेश रैना से रिकॉर्ड बराबरी करने का पहला मौका गंवा दिया। धवन रैना से सिर्फ एक अर्धशतक पीछे हैं। अगर उनके बल्ले से पचास रन निकल जाते, तो वे रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

हालांकि, इस सीजन में रैना ने हिस्सा नहीं लिया है इसलिए धवन को उनके रिकॉर्ड तक पहुंचने और उसे तोड़ने के और मौके मिलेंगे।

किसके कितने अर्धशतक

धवन ने अभी तक आईपीएल में 159 मैचों में 37 अर्धशतक मारे हैं और उन्हें रैना के 38 अर्धशतक की बराबरी के लिए सिर्फ एक और अर्धशतक की जरूरत है। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

हालांकि, यह मैच दिल्ली का पहला मैच था जो रोमांच से भरपूर रहा।

दिल्ली ने मार्कस स्टोनिश के 21 गेंदों पर 53 रनों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब भी 20 ओवरों में इतने ही रन बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया।

सुपर ओवर में दिल्ली के रबाडा ने पंजाब को सिर्फ दो रन ही बनाने दिए। दिल्ली ने आसानी से तीन रन बना मैच अपने नाम किया।

धवन से बेहतर रैना का रिकॉर्ड

सुरेश रैना

शिखर धवन

मैच

193

160

रन

5,368

4,579

स्ट्राइक रेट

137.14

124.73

चौके

493

524

छक्के

194

96

अर्धशतक

38

37

शतक

1

0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में रैना की स्ट्राइक रेट 193 की, धवन की स्ट्राइक रेट 160 की (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment