Monday, September 21, 2020

IPL 2020: धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो तीन विभागों में अच्छे हों : चाहर September 20, 2020 at 10:44PM

दुबईचेन्नै सुपर किंग्स () के तेज गेंदबाज (Deepak Chahar) ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह () उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल के सभी तीनों विभागों में अपना योगदान दे सके, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में। चेन्नै ने आईपीएल-13 (IPL -13) के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को था। चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के शो आकाशवाणी पर कहा, ‘धोनी उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं। वह उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान दे सके। गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन एक शानदार कैच लेकर या चौका-छक्का मार कर मैच जिता कर चीजों को बदल सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो सभी विभागों में अच्छे हैं। टी-20 ऐसा प्रारूप है जहां आपको सब कुछ करने की जरूरत होती है। आईपीएल (IPL) में कई ऐसी टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है या उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है, लेकिन वो कुछ खिलाडियों पर निर्भर रहती हैं। अगर वो अच्छा करते हैं तो टीम जीतेगी और नहीं करते हैं तो टीम संघर्ष करेगी।’

No comments:

Post a Comment