Monday, September 21, 2020

IPL 2020: वर्ल्ड कप के लिए न चुनना अंबाती रायुडू के साथ नाइंसाफी थी: हरभजन सिंह September 20, 2020 at 09:43PM

नई दिल्ली दिग्गज ऑफ स्पिनर () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें एडिशन के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले () की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रायुडू पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार की पोजीशन के हकदार थे। हालांकि चयनकर्ताओं ने रायुडू के स्थान पर विजय शंकर को टीम में शामिल किया था। IPL 2020 का पहला मैच और के बीच खेला गया था। रायुडू ने 48 गेंद पर 71 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 163 का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी। हरभजन ने कहा, 'रायुडू और डु प्लेसिस के बीच की साझेदारी ने चेन्नै सुपर किंग्स को जितवाने में अहम भूमिका निभाई। हमने एक अच्छी शुरुआत की है और उम्मीद की जानी चाहिए कि यह सफर यूं ही जारी रहेगा।' चेन्नै के स्पिनर ने स्पोर्टस तक के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे याद है कि जब हम दो साल पहले आईपीएल जीते थे तो हमने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को ही हराया था। तो यह एक अच्छा शगुन है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी हम विजेता बनेंगे।' रायुडू के प्रदर्शन पर सवाल पूछने पर हरभजन ने कहा कि उन्हें लगता है कि वर्ल्ड कप 2019 में रायुडू को न चुनना उनके साथ 'अन्याय' था। हरभजन ने कहा, 'रायुडू की जितनी तारीफ की जाए कम है। मुझे लगता है कि जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन हुआ तो रायुडू के साथ नाइंसाफी हुई। बेशक, उन्हें टीम में होना चाहिए था। लेकिन उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि उनमें कितनी क्षमता है। उम्र एक ओर है और प्रतिभा दूसरी ओर। और हमें टैलंट को ही देखने की जरूरत है।'

No comments:

Post a Comment