Saturday, September 12, 2020

US Open 2020: नाओमी ओसाका ने विक्टोरिया अजारेंका को हराकर जीता यूएस ओपन का खिताब September 12, 2020 at 01:00PM

न्यू यॉर्क जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन की महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में उन्होंने बेलारूस की को शिकस्त दी। पहले सेट में पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच में जबरदस्त वापसी की। ओसाका ने अपनी अजारेंका को 1-6,6-3,6-3 से हराया। यूएस ओपन के महिलाओं के सिंगल्स का यह फाइनल मुकाबला यूएसटीए बिली जींस किंग नैशनल टेनिस सेंटर में खेला गया।महज 22 साल की ओसाका का यह दूसरा यूएस ओपन और कुल मिलाकर तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। अजारेंका तीसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उन्हें इस बार भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वह 2012 और 2013 में भी यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन दोनों ही बार उन्हें सेरेना विलियम्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

No comments:

Post a Comment