Saturday, September 12, 2020

कोहली कभी मेरी तरह 'बिगड़ैल' थे, टीम प्रबंधन ने साथ दिया तो बने महान: अख्तर September 11, 2020 at 11:01PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने एक बार फिर () की तारीफ की है। अख्तर ने कहा है कि भारतीय कप्तान कोहली (Indian Captain Virat) ने अपने करियर में जो तरक्की की है वह काबिले तारीफ है। अख्तर ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में कोहली उनकी तरह 'बिगड़ैल' थे। अख्तर ने हालांकि माना कि टीम प्रबंधन ने उनका सपॉर्ट किया जिसके बाद कोहली इतने बड़े खिलाड़ी बन पाए। अख्तर ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बाज से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) एक अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं। लेकिन कोहली को ब्रांड बनाने के पीछे कौन है? साल 2010, 2011 में कोहली कहीं नहीं थे। वह मेरी तरह बिगड़ैल थे। अचानक सिस्टम ने उसे सपॉर्ट किया। टीम प्रबंधनआगे आया। कोहली को भी अहसास हुआ कि उनकी छवि और रेकॉर्ड दांव पर हैं।' अख्तर ने कोहली की तुलना (Sachin Tendulkar) से भी की। अख्तर ने माना कि कोहली फिलहाल तेंडुलकर के मुकाबले आसान दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे कोहली की उपलब्धियां कम नहीं हो जातीं। कोहली भारत के लिए सचिन तेंडुलकर के बाद वनडे इंटरनैशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शतकों के मामले में भी वह सचिन के बाद दूसरे पायदान पर हैं। वहीं टी20 इंटरनैशनल करियर में कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ी हैं। कोहली के नाम 2794 टी20 इंटरनैशनल रन हैं। अख्तर ने कहा, 'अगर वह आसान दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। सचिन या वसीम, वकार या इंजमाम ने अधिक प्रतिस्पर्धी दौर में खेला। तो अगर कोहली रन बना रहे हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं।' अख्तर ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उनके हमेशा भारत की तारीफ करने का आरोप लगाया जाता है। अख्तर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट की भी आलोचना करते हैं। लेकिन उनके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं और उनकी तारीफ तो करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं भारत की भी आलोचना करता हूं। लेकिन विराट कोहली के अगर 12000 रन बना लिए हैं तो आप और क्या कह सकते हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे में दो (तीन) डबल सेंचुरी हैं तो आप क्या कहेंगे। अगर किसी को आप दुश्मन भी कहते हैं तो भी उसकी खूबियों की तारीफ की जानी चाहिए। कोहली अगर महान बल्लेबाज बन गए हैं तो आप और क्या कह सकते हैं। क्या मुझे यह कहना चाहिए कि वह एक बुरे इनसान हैं या वह एक अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं।'

No comments:

Post a Comment