Saturday, September 5, 2020

IPL का नया शेड्यूल आज होगा रिलीज, पहले मैच पर अभी सस्पेंस September 05, 2020 at 04:32PM

नई दिल्लीआखिरकार आईपीएल-13 का शेड्यूल जारी करने की तारीख तय हो गई। इस तरह इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने NBT को बताया कि अब यह तय है कि रविवार यानी आज 6 सितंबर को शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर और कोई जानकारी नहीं दी लेकिन संकेत हैं कि इस बार का शेड्यूल पारंपरिक शेड्यूल से बिल्कुल अलग होगा। कोरोना महामारी के दौर में आवश्यकताओं को देखते हुए 'डायनैमिक शेड्यूल' बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया है। इस बात की भी संभावना है कि पहला मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच ना हो। आयोजकों को दुबई से अबुधाबी के बीच ट्रैवल को लेकर हरी झंडी का भी इंतजार है। इसके आज मिलने की संभावना है। पढ़ें, शेड्यूल होगा डायनैमिकआईपीएल का इस बार का शेड्यूल जारी होने में देरी की कई वजहें थीं। शेड्यूल बनाने के वक्त बहुत सी बातों का ध्यान रखना था। सबसे बड़ा सवाल था कि अगर किसी मैच के पहले किसी टीम का कोई या कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गए तो फिर क्या होगा। नियमों के मुताबिक, पॉजिटिव सदस्य को 14 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा जबकि टीम के बाकी सदस्यों को भी छह दिन क्वॉरंटीन होना होगा। बाद में सभी को टेस्ट से गुजरना होगा। CSK के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिवचेन्नै सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों के पॉजिटिव आने से आईपीएल आयोजकों की चिंताएं बढ़ गईं। यही वजह है कि इस बार स्टैटिक शेड्यूल (जिसमें बदलाव ना हो) के बजाय डायनैमिक शेड्यूल (जरूरत पड़ने पर बदलाव संभव) बनाने पर विचार किया गया। विराट vs दिनेश से आगाज! आईपीएल की परंपरा रही है कि ओपनिंग मैच में पिछले साल फाइनल खेलने वाली टीमें भिड़ती हैं। इस बार यह परंपरा बदल सकती है। पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के बजाय इस बार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें पहले मैच में आमने-सामने हो सकती हैं। इसकी वजह है सीएसके की तैयारियों में आई बाधा। 30 अगस्त तक जारी हो सकता था शेड्यूलपहले ऐसे संकेत थे कि शेड्यूल 29 या 30 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। आयोजक इस बात से आश्वस्त हो जाना चाह रहे थे कि एक बार सभी टीमें क्वॉरंटीन की अवधि खत्म करके कोविड19 टेस्ट में नेगेटिव आकर नेट्स पर उतर जाएं। हालांकि, 29 अगस्त से शुरू होने वाला सीएसके का अभ्यास टालना पड़ा क्योंकि उसकी टीम कोरोना से बुरी तरह प्राभावित हो गई। की अगुआई वाली इस टीम के नेगेटिव आए तमाम सदस्यों को भी छह दिनों के क्वॉरंटीन में रहना पड़ा और फिर कोरोना टेस्ट से भी गुजरना पड़ा। 4 से चेन्नै ने शुरू की प्रैक्टिससुपरकिंग्स ने 4 सितंबर से अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, उसकी टीम के 13 सदस्य अभी भी आइसोलेशन में हैं। ऐसे में उसकी तैयारियां प्रभावित हुईं हैं और उन्हें अपने पहले मैच के लिए कुछ और दिन दिए जा सकते हैं। पढ़ें, बॉर्डर का मामला सुलझा नहींआईपीएल आयोजकों के लिए अबुधाबी और दुबई के बीच की यात्रा का मुद्दा एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। आईपीएल के मैच दुबई,अबुधाबी और शारजाह में होने हैं। दुबई और शारजाह के बीच यात्रा को लेकर कोई परेशानी नहीं है लेकिन, दुबई से अबुधाबी जाने के नियम सख्त हैं। बॉर्डर पार करने से पहले हर किसी को दो कोविड टेस्ट में नेगेटिव आना होगा। 48 घंटे तक ही मान्य है टेस्ट रिपोर्ट इन दो टेस्ट के परिणाम केवल 48 घंटे के लिए वैध माने जाते हैं। यानी 48 घंटे बाद अगर कोई फिर से अबू धाबी में प्रवेश करना चाहे तो उसे दोबारा दो टेस्ट करवाने होंगे और इनके रिजल्ट निगेटिव आने चाहिए। बीसीसीआई के अधिकारी इस प्रयास में लगे हैं कि उन्हें इससे छूट मिल जाए। क्या यह मामला सुलझ गया है? इस सवाल पर बृजेश पटेल ने चुप्पी साध ली। हालांकि, दुबई से एक सूत्र ने बताया कि अभी हरी झंडी नहीं मिली है। शुक्रवार और शनिवार को वहां छुट्टी रहती है। रविवार को को अबुधाबी प्रशासन से बॉर्डर के लिए लेटर मिलने के बाद ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment