Saturday, September 5, 2020

पांच बार के एशेज विजेता इंग्लिश प्लेयर का प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट, कहा- दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया September 05, 2020 at 04:57PM

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे इंग्लैंड को 5 बार एशेज चैम्पियन बना चुके हैं। बेल ने अपना पिछला मैच नवंबर 2015 में टेस्ट खेला था। तब से घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे। उनके नाम 118 टेस्ट में 22 शतक दर्ज हैं।

बेल ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए 2015 में वनडे से संन्यास ले लिया था। हालांकि, इसका उन्हें ज्यादा फायदा भी नहीं हुआ। 16 साल के क्रिकेट करियर में बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। बेल के नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं।

गर्व के साथ संन्यास ले रहा हूं
बेल ने कहा, ‘‘यह दुख की बात तो है, लेकिन उतनी ही गर्व की भी बात है कि मैं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह सच है कि कुछ लोगों ने कहा कि आप सही समय (संन्यास के लिए) जानते हैं। दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment