Tuesday, August 25, 2020

कभी-कभी चुटकुले भी न्यूज बन जाते हैं: अश्विन August 24, 2020 at 10:02PM

नई दिल्ली हाल ही में के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान () मांकड़िंग को खेल भावना के खिलाफ करार दिया था। इस दौरान पॉन्टिंग ने कहा था कि वह अपनी टीम के स्पिनर से इस मुद्दे पर कड़ी बातचीत करेंगे। वह मांकड़िंग के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं और अश्विन ने पिछले साल किंग्स XI पंजाब के लिए ऐसा किया था। पॉन्टिंग की इस कॉमेंट के बाद फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों में मांकड़िंग पर चर्चा एक बार फिर आम हो गई। कई जानकार इसके पक्ष में जबकि कुछ इसके विरोध में अपनी राय जताने लगे। पॉन्टिंग ने कहा कि वह दुबई पहुंचकर अश्विन से इस मुद्दे पर बात करेंगे। लेकिन हाल ही में अश्विन ने संकेत दिए हैं कि पॉन्टिंग और उनके बीच फोन पर इस मसले को लेकर बातचीत हो गई है। तमिलनाडु के इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि इस मसले पर उनकी पॉन्टिंग से रोचक चर्चा हुई है। अश्विन अपने नए यूट्यूब शो 'हेलो दुबईया' पर मौजूद थे। तमिल भाषा में प्रस्तुत किए गए इस एपिसोड के दौरान उन्होंने कहा, 'रिकी पॉन्टिंग अभी नहीं पहुंचे (दुबई) हैं। जब वह आएंगे तब इस मसले पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बात करना चाहते हैं। हम पहले ही फोन पर बात कर चुके हैं, यह बहुत रोचक बातचीत रही थी।' हालांकि अश्विन ने यह नहीं बताया कि मांकड़िंग पर दोनों के बीच क्या चर्चा हुई। लेकिन उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का संदेश का गलत अर्थ निकाल लिया जाता है। यहां तक कि लोग मजाक को भी गंभीरता से ले लेते हैं। इस 33वर्षीय फिरकी गेंदबाज ने कहा, 'कभी-कभी क्या होता है कि ऑस्ट्रेलियाई इंग्लिश में कुछ और कहते हैं और उसका अनुवाद एक अगल अर्थ के साथ हम तक पहुंचता है। यहां तक कि उनके कुछ मजाक भी खबर बन जाते हैं। इसीलिए जब अगले हफ्ते हम इस पर बात कर लेंगे तब मैं इस पर कुछ बता पाऊंगा कि हमारे बीच क्या बात हुई।'

No comments:

Post a Comment