Tuesday, August 25, 2020

कुर्सी से गिरे इमाम उल हक, पाक खिलाड़ियों की हंसी छूटी August 24, 2020 at 10:18PM

साउथम्टन पाकिस्तान दस साल में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम अभी फॉलोऑन में 201 रन से पीछे है। मंगलवार को मैच का आखिरी दिन है और पाकिस्तान को पूरा दिन बचाना है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरी सीरीज में अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में लग रहा है कि इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर लेगा। एक ओर पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में मैदान पर संघर्ष कर रही है वहीं दूसरी ओर डग आउट में इमाम-उल-हक के साथ ऐसी घटना हुई कि साथी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कुर्सी पर बैठे-बैठे गिर गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इमाम गिरते हैं तो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, शादाब खान और अन्य खिलाड़ी आपस में हंसने लग गए। आखिरी टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 583 के जवाब में 273 रन बनाए। ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। चौथे दिन बारिश का असर रहा और पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में सिर्फ 56 ओवर का ही सामना करना। दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 100 रन है। क्रीज पर अजहर अली 29 और बाबर आजम 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment