Thursday, August 13, 2020

7 साल की परी खेल रही है धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, दिग्गज हैरान August 13, 2020 at 06:11PM

नई दिल्ली का हेलीकॉप्टर शॉट सारी दुनिया देखना चाहती है। आईपीएल 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए धोनी का यह शॉट नजर आ सकता है। इस सीजन का आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। लेकिन इस बीच सात साल की एक बच्ची धोनी के इस शॉट की नकल कर रही है और इसका यह वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सात साल की बच्ची परी शर्मा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हेलीकॉप्टर शॉट खेल रही है। चोपड़ा ने 18 सेकंड के इस वीडियो में अपनी कॉमेंट्री भी की है। चोपड़ा ने ट्वीट किया- 'गुरुवार, शानदार... हमारी अपनी परी शर्मा। क्या यह सुपर टैलेंटेड नहीं है?' पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी परी शर्मा के क्रिकेटीय टैलेंट की तारीफ की है। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'मैंने असल में हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस करते हुए देखा है। विकेटकीपर के तौर पर गेंद को स्टंप्स के काफी करीब कलेक्ट करने के अलावा यह एक और क्रिकेटिंग तकनीक है जिसे धोनी ने उभरते हुए क्रिकेटरों के बीच काफी लोकप्रिय किया है।' परी शर्मा सात साल की बच्ची हैं जो हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। उनकी चाहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की है। वह बल्लेबाजी के सभी रेकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं। उनके पिता ही उन्हें कोचिंग दे रहे हैं। उनके पिता पूर्व क्रिकेटरों, अजय रात्रा और जोगिंदर शर्मा के साथ खेले हुए हैं। यह पहली बार नहीं है जब परी ने पूर्व क्रिकेटरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस साल की शुरुआत में नासिर हुसैन, माइक आर्थटन और माइकल वॉन जैसे क्रिकेटर भी परी की तकनीक की तारीफ कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment